सड़को में गड्ढों गl को लेकर pwd और nhi के अधिकारियों को कानूनी नोटिस, जानिए मामला
हरिद्वार में जगह-जगह सड़कों पर गहरे गहरे गड्ढे कुछ जगह तो प्रशासन ने भरवा दिए हैं लेकिन जगजीतपुर के पास बुड्ढी माता मंदिर और आईटीआई जगजीतपुर के बीच में लगभग 30 फुट की रोड की कटिंग हो रखी है जिसमें आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है ,इस संबंध में जगजीतपुर निवासी एडवोकेट अरुण भदोरिया ने अधिशासी अभियंता और जे ई हरिद्वार क्षेत्र नेशनल हाईवे पीडब्लूडी ,आईएसबीटी के पास फ्लाईओवर के नीचे ,देहरादून को कानूनी नोटिस इस आशय का भेजा है कि बुदी माता मंदिर व आईटीआई जगजीतपुर के बीच एन एच पीडब्लूडी 334 ए में रोड कटिंग जो लगभग 30 फीट है और उसे 30 फीट रोड कटिंग में सड़क में गहरे गड्ढे हो गए हैं जब भी कोई व्यक्ति अपना वाहन निकलता है तो गाड़ी का बंपर उसे कटिंग रोड पर लगता है जिस कारण गाड़ी के सोकर भी खराब हो रहे हैं दिनांक 6. 9 .2023 में रोड कटिंग से निकलते हुए स्कूटी पर एक लड़का और लड़की डिसबैलेंस हो जाने के कारण नीचे गिरने पर उनके काफी चोटे आई और उनकी स्कूटी को भी काफी नुकसान पहुंचा, इसके अलावा अजीतपुर निवासी एक गर्भवती महिला तेजी से जब रोड कटिंग के ऊपर से वहां निकली उक्त महिला को भी अत्यधिक परेशानी झेलनी पड़ी इसके अलावा अरुण भदोरिया एडवोकेट ने अपनी स्विफ्ट गाड़ी के सोकर में भी कमी आने की बात बताते हुए इन दोनों अधिकारियों को जिम्मेदार और लापरवाही का जिम्मेदार भी बताया है इसके साथ यह भी नोटिस में बताया गया की रोड कटिंग करने वाली गैस पाइपलाइन से इन अधिकारियों द्वारा नियमानुसार रोड कटिंग की फीस प्राप्त की गई होगी तो रोड कटिंग की फीस लिए जाने के बाद उक्त संस्था का जब काम पूरा हो गया तो रोड कटिंग की मरम्मत तत्काल करनी चाहिए थी जो इन अधिकारियों द्वारा नहीं कराई गई नोटिस में 48 घंटे के अंदर अंदर उक्त रोड कटिंग को तत्काल मरम्मत किया जाना सुनिश्चित करें साथ ही रोड कटिंग नोटिस के अनुपालन में 48 घंटे के अंदर अंदर की गई कार्रवाई नहीं की गई तो दोनों अधिकारियों के खिलाफ थाना कनखल में लोक संपत्ति नुकसान को निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए भी चेतावनी दी गई है उल्लेखनीय है कि इस रोड कटिंग से रोज दुर्घटनाएं हो रही है जिससे आम आदमी परेशान है आम आदमी कुछ भी कर पाने में असमर्थ है केवल अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देते हैं जिस पर कोई भी अधिकारी कार्य नहीं करता इसलिए मजबूर होकर इन दोनों अधिकारियों को कानूनी नोटिस भेजा है।