अमर्यादित आचरण को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक पर चला पार्टी का डंडा, जानिए मामला


Haridwar। ज्वालापुर के भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ को भाजपा प्रदेश हाई कमान ने नोटिस भेज कर जवाब तलब किया है सोशल मीडिया पर पिछले दिनों सहारनपुर में उन्होंने एक महिला के साथ प्रेसवार्ता की थी महिला अपने आप को सुरेश राठौर की पत्नी बताती है जबकि सुरेश राठौड़ पहले से ही शादीशुदा है और उनके बच्चों की शादी भी हो चुकी है सोशल मीडिया पर लंबे समय तक चले आरोप प्रत्यारोपों के बाद सुरेश राठौड़ ने उक्त महिला के साथ सहारनपुर में प्रेस वार्ता की थी, और विवाद के समाप्त होने की घोषणा की थी, तभी से ही सुरेश राठौड़ और बीजेपी की सोशल मीडिया फजीहत हो रही है जिस पर संज्ञान लेते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने सुरेश राठौड़ को नोटिस भेज कर 7 दिन के भीतर जवाब तलब किया है।