लॉरेंस बिश्नोई का जेल से इंटरव्यू कराने के मामले में दो डीएसपी 03 एसआई समेत 07 निलंबित, जानिए…
चंडीगढ़। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जेल में बंद रहने के दौरान इंटरव्यू करने के मामले में पंजाब सरकार ने दो डीएसपी समेत 7 को सस्पेंड किया है।
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से गठित एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर तीन अधिकारियों को निलंबित किया गया है मोहाली के डीएसपी रहे गुरशेर सिंह, डीएसपी समर वनीत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंटरव्यू कराया था ।
इसके अलावा निलंबित पुलिसकर्मियों में तीन si रीना, जगतपाल जगू ,सगंजीत सिंह एएसआई मुख्तियार सिंह व हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश भी शामिल हैं।