कमल खड़का ने मानवता की पेश की मिसाल, लावारिस का अंतिम संस्कार कराकर तेहरवीं पर किया भंडारा, देखें वीडियो
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार सुभाष घाट पर रहने वाले समाजसेवी कमल खड़का ने मानवता की एक अनूठी मिसाल पेश की है। दरअसल मुरादाबाद का रहने वाला हेमराज पिछले 20वर्षों से हरिद्वार में गाइड का काम करता था। अचानक एक दिन उसकी तबीयत खराब हो गई ऐसे में जब उसको मदद की आवश्यकता थी तो कमल खड़का ने आगे आकर मानवता की नई मिसाल पेश की, कमल ने स्थानीय व्यापारियों से चंदा इकट्ठा करके उसका एम्स ऋषिकेश में इलाज करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी, कमल ने ही मृतक हेमराज का अंतिम संस्कार करवाया, उसके बाद कमल खड़का ने व्यापारियों के साथ मिलकर सुभाष घाट पर मृतक की अंत्येष्टि पर भंडारे का आयोजन, जिसमें गरीब लोगों को चाय और भोजन करा कर मृतक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित दी। मानवता को लेकर कमल खड़का द्वारा पेश की गई मिसाल की चारों तरफ सराहना हो रही है।