हरिद्वार में होने जा रहा है इंटरनेशनल डिजिटल मंदिर कांक्लेव, उत्तराखंड सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट मानसखंड मंदिर को ऐप पर किया जाएगा रिलीज़…
हरिद्वार। डिजिटल पूजा-अर्चना के लिए मोबाइल ऐप उपलब्ध कराने वाली कंपनी श्री मंदिर हरिद्वार में एक बड़े कॉन्क्लेव का आयोजन करने जा रही है। 05 अक्टूबर को हरिद्वार के निजी होटल में इंटरनेशनल डिजिटल मंदिर कनेक्ट के नाम से एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें उत्तराखंड के कई नेताओं समेत बड़े साधु-संत शिरकत करेंगे।
प्रशांत सचान, डायरेक्टर, श्री मंदिर।
कार्यक्रम के आयोजकों ने मंगलवार्णको प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी की मोबाइल ऐप के जरिए बड़ी संख्या में लोग मंदिरों के ना सिर्फ दर्शन कर रहे हैं बल्कि अपने धार्मिक अनुष्ठान भी करवा रहे हैं। 05 अक्टूबर को होने वाले कॉन्क्लेव में उत्तराखंड सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट मानसखंड मंदिर को ऐप पर डिजिटल रिलीज़ किया जाएगा।