सूचना विभाग के अधिकारी ने इस न्यूज़ पोर्टल को भेजा एक करोड़ रुपए मानहानि का नोटिस, जानिए मामला…
देहरादून। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में उपनिदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा न्यूज़ पोर्टल श्रमिक मंत्र के पत्रकार आलोक शर्मा को एक करोड़ रुपए मानहानि का नोटिस भेजा गया है। मनोज कुमार श्रीवास्तव ने यह नोटिस अपने अधिवक्ता के माध्यम से भिजवाया है। नोटिस में आरोप लगाया गया है कि न्यूज़ पोर्टल श्रमिक मंत्र द्वारा मनोज श्रीवास्तव की छवि खराब करने के लिए झूठे, अनर्गल और बेबुनियाद आरोप लगाते हुए पोर्टल पर न्यूज़ प्रसारित की गई है।जिससे उनकी समाज में मानहानि हुई है। नोटिस में न्यूज़ पोर्टल को हिदायत दी गई है कि वह नोटिस मिलने के 07 दिन के भीतर मेरे क्लाइंट मनोज कुमार श्रीवास्तव को एक करोड़ रुपए देकर उसकी रसीद प्राप्त कर ले या बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर उसे खबर का खंडन कर ले, नहीं तो मेरा क्लाइंट आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा।