25 मार्च को होने जा रहा है हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन, मेंबरशिप में भारी छूट, उठाएं लाभ…

हरिद्वार। स्पोर्ट्स और इनडोर फिजिकल एक्टिविटी का शौक रखने वाले लोगों के लिए काम की खबर है। हरिद्वार के देवपुरा में बनकर तैयार हुए हरिद्वार स्पोर्ट्स कंपलेक्स का 25 मार्च को उद्घाटन होने जा रहा है। स्पोर्ट्स कंपलेक्स की मेंबरशिप के लिए बुकिंग भी ओपन है जो लोग स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए मेंबरशिप लेना चाहते हैं वे ऑफिशियल
फोन नंबर 9045821555, 9045831555 पर बात करके या काउंटर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। खास बात ये है कि उद्घाटन से पहले भारी डिस्काउंट के साथ मेंबरशिप दी जा रही है।

इन खेलों के लिए ये होगी मेंबरशिप फीस

कांप्लेक्स में ये एक्टिविटी हैं शामिल…

स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के जनरल मैनेजर रामानुज पांडेय ने बताया कि यहां जिम्नेजियम, स्क्वैश कोर्ट, फूटसल कोर्ट, लॉन टेनिस, इनडोर क्रिकेट जैसी तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। स्पोर्ट्स कंपलेक्स काफी दिन पहले बनकर तैयार हो गया है हालांकि 25 मार्च को यह पूरी तरह से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा और इंदौर खेलों के शौकीन सभी तरह के खेलों का लोक उठा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!