आस्था के पर्व में आस्था कलश करेंगे गंगा को प्रदूषण मुक्त, देखें वीडियो
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार में शुरू होने जा रहे आस्था के पर्व महाकुंभ मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाएंगे, मेले के दौरान गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए मेला प्रशासन द्वारा घाटों पर आस्था कलश रखने की योजना बनाई गई है। हरकी पैड़ी सहित सभी प्रमुख घाटों पर नमामि गंगे योजना के तहत 256 बड़े आस्था कलश रखे जाएंगे,
मेला अधिकारी दीपक रावत ने इन आस्था कलश का निरीक्षण कर बताया कि मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंचते हैं और अक्सर देखा गया है की श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद अपने पुराने कपड़े गंगा जी में ही छोड़ देते हैं जिसकी वजह से गंगा प्रदूषित होती है ऐसे में इन आस्था कलश हर की पौड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर रखा जाएगा, उन्होंने बताया कि इन आस्था कलश में नीचे की तरफ छेद भी किए हुए हैं जिससे कपड़े कलश में रह जाएंगे और पानी नीचे की तरफ निकल जाएगा उन्होंने बताया कि इस योजना से गंगा को प्रदूषित होने से रोका जा सकेगा।