दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना में शुरुआती 1 घंटे के रुझानों में भाजपा बहुमत से आगे, आम आदमी पार्टी के सभी दिग्गज पीछे
![](https://shouryagatha.com/wp-content/uploads/2025/02/20250208_0916227033449750710938447-1024x702.jpg)
दिल्ली।सुबह 8:00 बजे से विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है शुरुआती 1 घंटे में बीजेपी 47 सीटों पर आगे ,जबकि आम आदमी पार्टी 21 सीटों पर आगे चल रही है कांग्रेस एक सीट पर आगे है रुझानों में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती दिखाई दे रही है आम आदमी पार्टी के सभी दिग्गज शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं।