उद्यान विभाग ने दी 10 हरे पेड़ों को काटने की परमिशन
हरिद्वार में आज पंजनहेड़ी गांव में आम के हरे पेड़ों को काटा गया है, जिला उद्यान अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि बाग में करीब 50 पेड़ हैं जिनमें से 10 पेड़ों को काटने की परमिशन दी गई है।
लगातार हरिद्वार जनपद में हरे आम के बागो को काटकर कंक्रीट का जंगल बसाया जा रहा है अब यहां पर भी कंक्रीट का जंगल की तैयारी चल रही है हालांकि अभी 10 पेड़ों की परमिशन दी गई है देखते ही देखते हैं अगले दिनों में यहां बाकी के 40 पेड़ भी रातों-रात गायब हो जाएंगे, और आपको कंक्रीट का जंगल दिखाई देगा।