स्वास्थ्य जागरूकता एवं त्वचा चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

*
हरिद्वार। आज काँगड़ी ग्राम स्थित एक बेंकट हाल में भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा ने स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें डॉ देवाशीष भारद्वाज, ( जनरल फिजिशियन/मधुमेह रोग विशेषज्ञ), डॉ राहुल आर्य (पंचकर्म/त्वचा रोग विशेषज्ञ), डॉ अभिषेक, डॉ संध्या तिवारी (नाक,कान,गला) तथा डॉ ज्योति पंवार (नेत्र विशेषज्ञ) ने कैंप में आने वाले विभिन्न रोगियों को स्वस्थ रहने के उपायों के बारे में बताया तथा उनकी बीमारियों की जांच कर उनको एलोपैथिक तथा आयुर्वेदिक दवाएं भी निशुल्क प्रदान की I शिविर में कुल 250मरीजों की जांच की गई। इस शिविर में पेट दर्द, मिताली, ब्लड प्रैशर, शुगर, नेत्र और त्वचा इत्यादि बीमारियों से ग्रस्त मरीजों ने स्वास्थ लाभ लिया।इस स्वास्थ शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि विमल कुमार ने करते हुए कहा कि आज भी स्वस्थ के क्षेत्र में अनेक बीमारिया ऐसी हैं जिनके बारे में आम जन को ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन वह मेडिकल चेकअप कैंप के माध्यम से इसका लाभ उठाता है। हम चाहते हैं कि आगे भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगाया जाते रहे तो अच्छा रहेगा। भारतीय चिकित्सा विज्ञान में इस तरह की अनेकों विधाएँ है जिनको अपनाकर व्यक्ति रोग मुक्त रह सकता है I पंचपुरी शाखा के अध्यक्ष निखिल वर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद दिन- रात मानव उत्थान के लिए काम कर रही हैं I मेडिकल कैंप का आयोजन इस दिशा में बहुत कारगर कदम साबित हो रहा हैं। जिला सह समन्वयक अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि महिलाओं और बच्चों में बढ़ती अनेकों बीमारियों को दूर करने के लिए पंचपुरी शाखा जन जागरण अभियान चला रही है। चिकित्सा के क्षेत्र में मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है मुख्य अतिथि विमल कुमार और पंचपुरी शाखा के पदाधिकारियों द्वारा डाक्टरों को पटका पहनाकर और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनको सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर श्रीमती आभा वर्मा, सह सचिव संजय नैथानी, कोष सचिव विकास गिरि, डी के पंत, उपाध्यक्ष संपर्क कुशल श्रीवास्तव आदि ने इस मेडीकल कैंप को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!