केको आइकावा उर्फ योग माता बनी पायलट बाबा की उत्तराधिकारी, जूना अखाड़े के संरक्षक हरिगिरि महाराज ने की घोषणा,देखें वीडियो
हरिद्वार ।आज संतो की मौजूदगी में पायलट बाबा के उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा कर दी गई है। जापान की रहने वाली उनके शिष्य केको आइकावा उर्फ योग माता को पायलट बाबा का उत्तराधिकारी बनाया गया है ।जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा के आश्रम में जूना अखाड़े के संरक्षक एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने इसकी घोषणा की। इस मौके पर जूना अखाड़े के सभापति प्रेम गिरि महाराज, महेशपुरी महाराज सहित जूना अखाड़े के साधु संत और आश्रम के संत और अनुयाई भी मौजूद रहे। पायलट बाबा के उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद उत्तराधिकारी के नाम पर चल रही चर्चाओं को भी विराम लग गया है अब आगे के सभी कार्य योग माता द्वारा संपन्न कराए जाएंगे।