राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन की हरिद्वार इकाई ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को लिखा पत्र,भारी उमस के चलते स्कूलों का समय 15 अक्टूबर से बदलने की मांग
हरिद्वार। उमस भरी गर्मी के बीच आगामी 1 अक्टूबर से स्कूलों का समय पूर्वाह्न 9:15 बजे से दोपहर 3 बजे तक किए जाने पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन की हरिद्वार इकाई मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में शिक्षकों ने मांग की है कि भौगोलिक दृष्टि से हरिद्वार जनपद राज्य के अन्य जनपदों से पूरी तरह अलग है और जिले में अभी कड़ी धूप के साथ उमस भी पड़ रही है। ऐसे में पूर्वाह्न सवा 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्कूलों का समय होने से बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ सकता है, लिहाजा पिछले साल की तरह इस बार भी 15 अक्टूबर तक इस आदेश को यथावत रखा जाए। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह और दर्शन सिंह पंवार ने बताया कि पिछले साल भी वार्षिक शैक्षणिक कलेंडर में बदलाव किया गया था।