गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति सम्मान एवं पुस्तक विमोचन प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में आज
एन यू जे (आई) हरिद्वार जनपद इकाई द्वारा कार्यक्रम किया जा रहा है आयोजित,
हरिद्वार।
हरिद्वार। नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्टस ( इंडिया ) उत्तराखंड जनपद इकाई के जिला अध्यक्ष आदेश त्यागी ने बताया कि संस्था द्वारा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति सम्मान समारोह एवं डॉ. शिवा अग्रवाल द्वारा लिखित पुस्तक यादों के दस्तख़त का विमोचन कार्यक्रम का आयोजन आज शनिवार 28 दिसंबर की सुबह 11:30 प्रेस क्लब हरिद्वार में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार श्री सुबोध उनियाल, विशिष्ट अतिथि साहित्यकार डॉ. योगेन्द्र नाथ शर्मा अरुण, संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ. आनन्द भारद्वाज उपस्थित रहेंगे।
समारोह की अध्यक्षता उत्तराखंड संस्कृत विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र शास्त्री करेंगे। कार्यक्रम संयोजक रामचन्द्र कनौजिया ने बताया कि इस मौके पर खेल, पत्रकारिता, शिक्षा क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।