अवैध नशे के कारोबार की रोकथाम के लिए हरिद्वार कोतवाली प्रभारी राजेश शाह को सौंपा ज्ञापन, जानिए…
Haridwar / Admin.
हरिद्वार। शनिवार को गुप्तानन्द् वेदांत आश्रम हरिद्वार के युवा महंत ओमानन्द् माहराज जी के नेतृत्व में “संकल्प नशा मुक्त हरिद्वार” की टीम ने बढ़ते अवैध नशे के कारोबार पर रोकथाम के लिए हरिद्वार कोतवाली प्रभारी राजेश शाह को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें महंत ओमनन्द् ने बताया कि आज हरिद्वार कि गली-गली में खुलेआम अवैध नशों की बिक्री हो रही है, जिसमें अधिकांश युवा वर्ग संलिप्त है।।जिसके वर्तमान सहित भविष्य में भी बहुत कष्टदायी परिणाम समाज मे देखने को मिलेंगे।
इस मौके पर पूर्व छात्र नेता आदित्य गौड, हरिमोहन वर्मा ने कहा कि यह एक समाजिक बुराई है, जो धीरे-धीरे समाज को खोखला करने का कार्य कर रही है और इस बुराई को खत्म करने का संकल्प लेकर हमारी टीम निरंतर कार्यरत् है।
समाजिक कार्यकर्ता याज्ञिक वर्मा, प्रशांत शर्मा एवं शशांक शर्मा ने प्रशासन से ऐसे कार्यों मे संलिप्त लोंगो पर त्वरित ठोस कार्यवाही की माँग की एवं उनका सामाजिक बहिष्कार करने की अपील करते हुए कोतवाल राजेश शाह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कोतवाल राजेश शाह ने भी नशे के कारोबार के खिलाफ कार्य करने का आश्वासन दिया और सामाजिक लोंगो को एकजुट होने कि बात कही।