मेला अधिकारी दीपक रावत ने लगवाई कोरोना वैक्सीन- देखें वीडियो
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। मेला अधिकारी दीपक रावत ने आज कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है, दीपक रावत टीकाकरण करवाने के लिए ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने वैक्सीन का टीका लगवाया,
इस मौके पर उनके साथ अपर मेंलाधिकारी हरवीर सिंह सहित मेले के कई अधिकारी भी मौजूद रहे ,बता दें कि कोरोना वैक्सीन के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाने के बाद अब हरिद्वार में कुंभ मेले के वर्कर्स को टीकाकरण किया जा रहा है, हरिद्वार में धर्म और आस्था का सबसे बड़ा पर्व कुम्भ मेले का आयोजन जल्द ही होने वाला है ,कोरोना काल मे मेले को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए आज मेला अधिकारी दीपक रावत ने वैक्सीन लगवाई ,मेले में लगे सभी कर्मचारियों और पुलिस बलों को भी कोरोना वैक्सीन के टीके लगाया जा रहा है।