पीएनबी में कार्यरत अकाउंटेंट के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
हरिद्वार कोतवाली रानीपुर में पीएनबी में अकाउंटेंट पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया है। दहेज में 25 लाख रुपए नगदी और लग्जरी कार ना मिलने पर एक नर्स को ससुराल में उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा। जिसके बाद नर्स ने देहरादून निवासी पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है आरोपी पति पंजाब नेशनल बैंक रुद्रप्रयाग में अकाउंटेंट के पद पर तैनात है।
रानीपुर कोतवाली पुलिस के अनुसार गांव सलेमपुर महदूद की रहने वाली मोनिका ने शिकायत देकर बताया कि वह एक निजी अस्पताल में नर्स थे इस दौरान सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल में पीएनबी शाखा में अकाउंटेंट अंकित गुप्ता से उसकी मुलाकात हुई, दोनों के बीच दोस्ती होने के बाद 2019 में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली, शादी के बाद अंकित उसे घर ले गया, तभी से ही अंकित की माता दुर्गेश, भाई हर्षित ,बहन साक्षी निवासी नांगल दूधली डोईवाला देहरादून उनका मामा संजय बंसल दहेज में 2500000 रुपए और एक एक्सयूवी कार की मांग की जाने लगी, जिसके बाद पीड़िता द्वारा दहेज का मुकदमा दर्ज कराया गया है मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है