जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी ने किया प्रेम हाॅस्पिटल सुपर स्पेशलिटी एवं ट्राॅमा सेंटर का उद्घाटन…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी महाराज ने मध्य हरिद्वार में खन्ना नगर स्थित प्रेम हाॅस्पिटल सुपर स्पेशलिटी एवं ट्राॅमा सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया।

अस्पताल संचालक डॉ. संध्या शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए स्वामी अवधेशानन्द गिरी महाराज ने कहा कि शहर के बीच उच्च स्तरीय सुविधाओं से युक्त हाॅस्पिटल में एक ही छत के नीचे सभी रोगों की जांच व इलाज की सुविधा मिलने से लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि डॉ. संध्या शर्मा चिकित्सा के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम हैं। उनके निर्देशन में अस्पताल चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। शहर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि प्रेम हाॅस्पिटल सुपर स्पेशलिटी एवं ट्राॅमा सेंटर की स्थापना के शहर के लोगों को इलाज के लिए दूसरे शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में अस्पताल में सभी रोगों की चिकित्सा उपलब्ध होगी।

डॉ. संध्या शर्मा, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ।

डॉ. संध्या शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि अस्पताल एवं ट्राॅमा सेंटर में नयूरो सर्जरी, नेफ्रोलाॅजी, डायलिसिस, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसन, गेस्ट्रोएंटरोलाॅजी, नाॅन इंटरवेंसनल काॅर्डियोलाॅजी, नवजात एवं बाल रोग, स्त्री एवं प्रसुति रोग, नशा मुक्ति एवं मनोचिक्तिसा, ऑनकोलोजी, कीमोथैरेपी, आईसीयू, एनआईसीयू एवं वेंटिलेटर, क्रिटिकल केयर, फार्मेसी व पैथोलाॅजी आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी मनीष गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में चौबीस घंटे विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. संजय पालीवाल, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, पूर्व सभासद नईम कुरैशी, श्रमिक नेता राजबीर सिंह चौहान, संजय अग्रवाल, पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपा शर्मा, भाजपा नेता मंयक गुप्ता, डॉ. विशाल गर्ग, कपिल बालियान, हीरा बिष्ट, भाजपा नेत्री अन्नु कक्कड़, पार्षद राजेश शर्मा, सचिन बेनीवाल, ठाकुर विक्रम सिंह, डॉ. विकास चंदेला, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. अनुराग रावत, डॉ. आर.के. सिंघल, डॉ. राजीव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। डॉ. शौर्य शर्मा, डॉ. शुभी शर्मा व हाॅस्पिटल के जनसंपर्क अधिकारी मनीष गुप्ता ने सभी अतिथीयों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!