राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन की बैठक, वार्षिकोत्सव के आयोजन एवं अधिवेशन पर हुई चर्चा…
हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन की बैठक का आयोजन एसोसिएशन कार्यालय पर किया गया। बैठक में वार्षिकोत्सव के आयोजन एवं अधिवेशन पर चर्चा हुई। 20 जुलाई को एसोसिएशन अपने नये पदाधिकारियों का चयन करेगी।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन की एक बैठक का आयोजन कनखल स्थित संगठन के कार्यालय पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि विगत 04 वर्षों में संगठन ने शिक्षा एवं शिक्षकों के हित में दर्जनों काम किए हैं। सबका साथ और सबका विश्वास हासिल कर संगठन प्रगति पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ सभी पदाधिकारियों ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों के हितों के जो भी प्रश्न उनके सामने आए उनका शीघ्रता से निस्तारण कराने का हर संभव प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि जुलाई में यूनियन अपने 04 साल पूरे कर रही है इसलिए इसका वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। संगठन के महामंत्री दर्शन सिंह पवार ने इस अवसर पर आय व्यय से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि 20 जुलाई को संगठन अधिवेशन के माध्यम से नए पदाधिकारियों का चयन करेगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस कार्यक्रम में इस वर्ष सेवानिवृत हुए शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा साथ ही शिक्षकों के जिन बच्चों ने परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उनको भी यूनियन सम्मानित करेगी। इस अवसर पर विभिन्न विकास खंडो से आए पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर संरक्षक कुलदीप सिंह, चन्द्रकान्त बिष्ट, ज़ाहिद आलम, अनिल कुमार शर्मा, रूपक राज, डॉ. शिवा अग्रवाल, युसुफ, गोपाल भट्टाचार्य, ऋतुराज, अमर क्रांति, धर्मेन्द्र भास्कर, प्रमोद अधाना, अवधेश पालीवाल, सोमपाल सिंह, रवि गोस्वामी, शरद भारद्वाज, अमरेश कुमार, विजय प्रताप सिंह, अजय कुमार, रजनीश कुमार, नितिन कुमार, सुरेश पाल, गेन्दा सिंह, मौ. गुलजार, सुनील कुमार, हरबीर सिंह, अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दर्शन सिंह पंवार ने किया।