भेल अस्पताल में संविदा कर्मचारी बैठे धरने पर, देखे वीडियो
हरिद्वार / तुषार गुप्ता
भारत सरकार के नवरत्न उधोगों में सुमार भेल के संविदा कर्मचारियों की नौकरी अब खतरे में पड़ गई है ताजे मामले में भेल प्रबंधन द्वारा संविदा कर्मचारियों को भेल में भर्ती के लिए नई कंपनी “कोर सिक्योरिटी सर्विसेस” को रखे जाने पर संविदा कर्मचारियों में प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी है जिसके चलते आज संविदा कर्मचारियों ने भेल के मुख्य चिकित्सालय के बाहर ठेकेदार ओर भेल प्रबंधन के विरुद्ध 4 घंटो का कार्य बहिष्कार किया।
भेल द्वारा कंपनी में कर्मचारियों की भर्ती के आउट शोर्स कंपनी कोर सिक्योरिटी सर्विसेस को अधिकार दिए जाने के बाद उक्त कंपनी के खिलाफ भेल में कई वर्षों से लगातार कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों में कोर सिक्योरिटी सर्विसेस ओर भेल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश है। नाराज कर्मचारियों ने आज भेल के मुख्य चिकित्सालय के बाहर कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर कर्मचारी नेता लोकेश का कहना था कि वे लगभग 20 सालों से भेल में संविदा कर कार्य कर रहे है उनका कहना है कि जो नई कंपनी आई है वो कर्मचारियों से कई तरह के कागजो पर साइन करा रही है जो सरासर गलत है,आज हमें मजबूरी में कार्य बहिष्कार करना पड़ रहा है कि बार भेल प्रबंधन से बात हुई पर कोई हल नहीं निकला, अगर अब भी कोई हल नहीं निकलता तो सभी संविदा कर्मचारियों की सलाह पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। वहीं भेल चिकित्सालय में कार्यरत महिला कर्मचारी का कहना है कि उन लोगो ने कोरोना काल मे अपने परिवार को छोड़ लोगो की सेवा की ओर अब तरह तरह के कागजो पर साइन करने के लिए उन लोगो को बाध्य किया जा रहा है जो ये लोग किसी भी हाल में बर्दाश्त नही करेंगे। वही भेल में अपनी नोकरी जाती देख सफाई कर्मचारीयो ने भेल हॉस्पिटल में कूड़े से भरी ट्रेक्टर ट्रॉलियां ला कर खड़ी कर दी है सफाई कर्मी छोटू का कहना है कि अपनी नोकरी जाती देख उनके साथियों ने कूड़े से भरी गाड़ियां यहाँ लेकर खड़ी कर दी है।