शहर कोतवाली पुलिस ने चार अपहरण के आरोपियों को किया गिरफ्तार, बड़ी सफलता, जानिए मामला
हरिद्वार। ब्रहमपुरी हरिद्वार निवासी महिला द्वारा दी 31 मई को शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ फिरौती हेतु वादिया के पति का अपहरण करने व पैसे न मिलने पर अपहृत पति को मोहम्मदपुर मोहनपुरा रोड़ पर छोडडकर भागने के संबंध में कोतवाली नगर हरिद्वार पर मु०अ०स०-454/2024 धारा-364ए भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए कड़े निर्देश पर गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये वारदात के एक आरोपी रामकुमार पुत्र रक्षाराम चौहान निवासी उज्जारी ढिबा धोनीपुर जिला गोण्डा उ0प्र0 को दिनांक 29.08.2024 को दबोचकर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया था जबकी अन्य फरार आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी।
04 आरोपियों के चिन्हित होने पर पुलिस टीमों द्वारा पीड़ित से चिन्हित संदिग्ध का मिलान कराया गया तो स्पष्ट हुआ कि उक्त युवकों द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़ित द्वारा पुष्टि के उपरांत गठित टीम ने दिनांक सोमवार को घटना में सम्मिलित 04 फरार आरोपियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की गई। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
कोतवाली हरिद्वार पुलिस एवं CIU हरिद्वार द्वारा इस गंभीर प्रकरण में की गई मेहनत को आमजन द्वारा सराहा गया। पीड़ित परिवार द्वारा भी हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्ति किया गया।
*दर्ज मुकदमा-*
मु0अ0स0- 454/2024
धारा-364 ए, 323 भादवि
*विवरण आरोपित-*
1- शुभम पुत्र रामकुमार उम्र 26 वर्ष
2- रिंकू पुत्र नरेश उम्र 30 वर्ष,
3- जोनी उर्फ़ विकास पुत्र रामकुमार उम्र 32 वर्ष
4- राहुल पुत्र स्व0 लक्खीराम उम्र 30 वर्ष
समस्त निवासी रतनकापूर्वा डबल फाटक के पास, कोतवाली रूडकी, हरिद्वार
*पुलिस टीम-*
व0उ0नि0 वीरेन्द्र चन्द रमोला
उ0नि0 सतेन्द्र भण्डारी
उ0नि0 अंशुल अग्रवाल
हेड कानि0 सतेन्द्र
कानि0 निर्मल
कानि0 सुनील
कानि0 वसीम- CIU हरिद्वार
कानि0 उमेश- CIU हरिद्वार