मुख्य सचिव ओमप्रकाश सिंह ने कुंभ कार्यों का किया निरीक्षण,श्री गंगा सभा, अखाड़ों और व्यापारियों से कि यह अपील,देखें वीडियो
तुषार गुप्ता
हरिद्वार- आज मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने हरिद्वार पहुंचकर कुम्भ कार्यों का निरीक्षण किया, सबसे पहले मुख्य सचिव मेला नियंत्रण भवन पहुंचे, जहां पर मेले के अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया,
उसके बाद मुख्य सचिव ने कमिश्नर रविनाथ रमन, मेला अधिकारी दीपक रावत, मेला आईजी संजय गुंज्याल सहित मेले के अधिकारियों के साथ बैठक करके कुंभ कार्यों की समीक्षा की, इसके बाद मुख्य सचिव हर की पौड़ी पहुंचे जहां पर गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ द्वारा उनका स्वागत किया गया, मुख्य सचिव ने हर की पौड़ी पर दिव्यांग जनों के लिए ऑटोमेटिक हाइड्रोलिक चेयर को भी देखा और महिला घाट पर महिलाएं चेंजिंग रूम का भी निरीक्षण किया।
इस मौके पर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि उन्होंने हर की पौड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया है, जहां पर उनके द्वारा महिला चेंजिंग रूम बढ़ाए जाने और महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, कोविड-19 के साये में हो रहे कुंभ मेले को लेकर उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने पहले से ही एस ओ पी ही जारी की हुई है उसके बाद हाई कोर्ट नैनीताल ने भी आदेश दिए हैं, मेले में कोविड की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा, उन्होंने बताया कि 1 तारीख से विधिवत रूप से कुंभ मेले का शुभारंभ हो जाएगा, अभी 5000 बेड का रैन बसेरा बनना बाकी है, कोविड-19 की वजह से सरकार चाह कर भी ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रही है, सुविधाओं को सीमित संख्या में किया जा रहा है, उन्होंने हरिद्वार वासियों, दुकानदारों, अखाड़ों के साधु संतों और गंगा सभा के पदाधिकारियों से भी कोविड की वैक्सीन लगवाने की अपील की है ,
-ओमप्रकाश सिंह, मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन