चैंपियन ने रानीपुर कोतवाली में बिताई रात, सुबह नाश्ते में मांगा आमलेट,जानिए, गोली कांड का अपडेट
हरिद्वार/ रुड़की। गोली कांड अपडेट। रविवार रुड़की में हुए गोली कांड के आरोप में गिरफ्तार किए गए प्रणव सिंह चैंपियन ने रात कोतवाली रानीपुर में गुजरी, देर रात तक उनके समर्थक कोतवाली के सामने डटे रहे, रात कोतवाली में बिताने के बाद सुबह उठकर चैंपियन ने रानीपुर पुलिस से नाश्ते में चाय और आमलेट मांगा, पुलिस ने आमलेट और चाय से कराया चैंपियन को नाश्ता, आज कोर्ट में चैंपियन को किया जाएगा पेश।