गंगा जी में दीपदान कर कांग्रेसियों ने जम्मू कश्मीर में शहीद हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि,देखें वीडियो
हरिद्वार। आज जम्मू कश्मीर कठुआ में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रेम नगर आश्रम घाट मां गंगा के तट पर दीपदान कर उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवार को भगवान साहस प्रदान करें ऐसी मां गंगा से प्रार्थना की दीपदान में उपस्थित पूर्व राज्य मंत्री रकित वालिया व कनखल के ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा ने कहा कि शहीदों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाता है आज जिस प्रकार से छुपकर आतंकवादियों ने यह हमला किया है यह कायरतापूर्ण है इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है पूरा देश अपने सैनिकों के साथ खड़ा है कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अपने देश के लिए अपने सैनिकों के लिए सदैव तत्पर रहता है प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर व हिमांशु बहुगुणा ने कहा की पिछले एक महीने में पांच बार आतंकी हमले हो चुके हैं लेकिन केंद्र की सरकार व इंटेलिजेंस विफल साबित हो रही है हम अपने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं
दीपदान में सोनू लाला, शुभम अग्रवाल, ललित वालिया, रवीश भतीजा, विमला पांडे, नीतू बिष्ट, विभाष मिश्रा, अश्विन कौशिक, हरद्वारी लाल, दीपक कोरी, अमित राजपूत, बृजमोहन बर्थवाल, अजय दास महाराज, संदीप कुमार मोनू, अंकुर सैनी, वसीम सलमानी, जितेंद्र सिंह, हिमांशु, बिट्टू, हेमंत, आकाश, आशीष, अनिल, आकाश वालिया, आकाश बिरला आदि साथी मौजूद रहे