हरिद्वार में कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष ने दिया अपने पद से इस्तीफा,कांग्रेस की हार से आहत होकर दिया इस्तीफा

आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखण्ड देहरादून ।

बड़े दुःख का विषय है कि विगत लोकसभा चुनाव जिसके परिणाम 4 जून 2024 को आए है, हरिद्वार विधानसभा से भाजपा को 60,000 और कांग्रेस को मात्र 18,000 वोट प्राप्त हुए। इस शर्मनाक हार के लिए मैं अत्यन्त शर्मिन्दा हूं अतएव मैं अपने पद से त्यागपत्र प्रेषित कर रहा हूँ। मेरा आपसे कांग्रेस हित में अनुरोध है कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में इस पराजय के लिए संगठन में आमूलचूल परिवर्तन होना अत्यन्त आवश्यक है ताकि निष्ठावान, कर्मठ व समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठन में काम करने का अवसर मिले तथा वह माननीय राहुल गांधी जी को नीतियों को घर घर तक पहुंचाकर कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य कर सके। आशा है आप कांग्रेस हित में मेरा त्याग पत्र स्वीकार करेंगे व जिला व शहर संगठन में भी प्रभावी परिवर्तन करने के लिए मार्ग निर्धारित हो सके एवं कांग्रेस कार्यालय की स्थापना के लिए भी प्रयास सफल हो सके। मेरा अनुरोध है कि जिला, शहर व ब्लाक के सभी अध्यक्ष व पदाधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी लेते हुए अपना त्याग पत्र स्वयं ही प्रेषित कर देने चाहिएं क्योंकि चुनाव वाले दिन संगठन द्वारा बहुत मतदान स्थलों पर बस्ते लगाने की जिम्मेदारी से भी मना किया गया एवं मतगणना वाले दिन भी अभिकर्ता बनने से भी इंकार कर दिया गया।

प्रतिलिपि

साभार सहित, जय कांग्रेस !

1- माननीय कुछ शैलजा जी, सांसद, प्रभारी उत्तराखण्ड कांग्रेस ।

माननीय यशपाल आर्य जी, नेता प्रतिपक्ष, उत्तराखण्ड ।

3- माननीय हरीश रावत जो, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड ।

2-

4-

माननीय प्रीतम सिंह जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखण्ड कांग्रेस ।

5- माननीय गणेश गोडियाल जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखण्ड कांग्रेस ।

6- माननीय वीरेन्द्र रावत जी, सांसद प्रत्याशी, हरिद्वार लोकसभा ।

भवदीय,

(जतिन हांडा)

अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी

महानगर कांग्रेस, हरिद्वार

मो0नं0 9897606823

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!