हरिद्वार नगर निगम वार्ड प्रत्याशियों की बीजेपी ने की लिस्ट जारी, वार्ड नंबर 31 से समाजसेवी भूपेंद्र कुमार को मिला टिकट, देखें पूरी लिस्ट
हरिद्वार भारतीय जनता पार्टी ने देर रात हरिद्वार नगर निगम चुनाव में अपने वार्ड प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। वार्ड नंबर 1 सप्त ऋषि से आकाश भाटी, वार्ड नंबर 4 खड़खड़ी से अनिरुद्ध भाटी, वार्ड नंबर 7 हर की पौड़ी से श्रीमती श्रुति खेवड़िया वार्ड नंबर 10 बिलेश्वर से सचिन कुमार वार्ड नंबर 14 से ऋषिकुल से ललित रावत ,वार्ड 16 शिवलोक से श्रीमती निशा नौडियाल, वार्ड नंबर 18 गोविंदपुरी से ममता नेगी वार्ड नंबर 19 खन्ना नगर से श्रीमती मोनिका सैनी वार्ड नंबर 20 आवास विकास से राजेश शर्मा
वार्ड नंबर 31 रविदास बस्ती से भूपेंद्र कुमार, वार्ड नंबर 32 नाथ नगर से अनुज सिंह वार्ड नंबर 39 लोढ़ा मंडी से तनीजा प्रजापति,
वार्ड नंबर 40 पीठ बाजार से मोनिका वर्मा ,वार्ड नंबर 54 से नागेंद्र सिंह राणा वार्ड नंबर 55 शिवपुरी से विकास कुमार वार्ड नंबर 58 राजा गार्डन से विमल ढोंडियाल को प्रत्याशी बनाया गया है देखिए सभी 60 वार्डों की लिस्ट।