भाजपा नेता के साथ ऑनलाइन ठगी, 08 दिन बीत जाने के बाद भी साइबर क्राइम टीम के हाथ खाली, जानिए मामला…
हरिद्वार। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद खारी के साथ 111000 रु की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, हैरत की बात यह है कि 08 दिन बीत जाने के बाद भी साइबर क्राइम टीम के हाथ खाली हैं, जबकि ठगी होने के 15 मिनट के अंदर ही प्रमोद खारी द्वारा साइबर क्राइम में ऑनलाइन अपनी एफआईआर दर्ज कर दी गई थी।
भाजपा नेता प्रमोद खारी ने बताया कि 09 दिसंबर को साइबर ठगों ने उनके एकाउंट से ₹111000 उड़ा लिए थे, जिसकी उनके द्वारा तत्काल एफआईआर दर्ज कराई गई थी, परन्तु आज 08 दिन बीत जाने के बाद भी साइबर टीम के हाथ पूरी तरह से खाली हैं और उनके द्वारा कोई भी अपडेट नहीं बताया जा रहा है। प्रमोद खारी ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि जब उनके साथ साइबर क्राइम टीम का यह रवैया है तो आम आदमी का तो भगवान ही मालिक है?