राज्य बिग ब्रेकिंग, नव वर्ष के पहले दिन ही भू-माफिया काट रहे हैं हरा भरा आम का बाग, देखें वीडियो… admin January 1, 2025 हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र जियापोता में आम के हरे-भरे पेड़ों पर नववर्ष के पहले दिन चलाई जा रही आरी।भूमाफिया के द्वारा फलदार हरे भरे पेड़ों चलाई जा रही आरी।हरे भरे फलदार पेड़ों के काटने की परमिशन किस आधार पर दी उद्यान विभाग ने – बड़ा सवाल।जहां सरकार हर साल हरेला पर्व मना कर पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ का नारा दे रही है वही संबंधित विभाग के अधिकारी और माफिया फलदार हरे भरे पेड़ों को नष्ट करने पर लगे हैं।12 पेड़ों की परमिशन की आड़ में काटा जा रहा हैं आम का बाग।