दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने की मावा फैक्ट्री पर छापेमारी…
हरिद्वार। त्योहारी सीजन के चलते दूषित मावे यानी खोए से बनी मिठाइयों के कारोबारी सक्रिय हो गए हैं। बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने लक्सर में कई स्थानों पर मावा और मिठाई की फैक्ट्रियों में छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान बिना लाइसेंस मावा और मिठाई बना रही 02 फैक्ट्रियों को नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा विभाग ने 07 फैक्ट्रियों में मावा, रसगुल्ले और दूध के सैंपल लिए। इन सभी सैंपल को रुद्रपुर स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। कई जगह गंदगी पाए जाने पर फैक्ट्री संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। अचानक खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई से मावा और मिठाई बनाने वाली फैक्ट्रियों में हड़कंप मच गया।