प्राधिकरण ने श्रवणनाथ नगर में अवैध निर्माण को किया सील,जानिए

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज प्राधिकरण की टीम ने पीलीभीत हाउस के सामने श्रवणनाथ नगर में अवैध रूप से बनाए जा रहे होटल को सील किया है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि मनमोहन शर्मा पुत्र हरकिशन शर्मा द्वारा पीलीभीत हाउस के सामने निरंजनी अखाड़े मार्ग पर मायापुर में अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसको लेकर नोटिस दिया गया था, अवैध निर्माण को आज सील कर दिया गया है।