आशा बहुगुणा ने मांगा वार्ड 25 से पार्षद का टिकट, भाजपा कनखल मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट को दिया आवेदन
हरिद्वार में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है सभी राजनीतिक दलों के भावी प्रत्याशी अपनी अपनी दावेदारी कर रहे हैं ।
हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 25 से आशा बहुगुणा ने पार्षद पद के लिए दावेदारी की है। आशा बहुगुणा ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी कनखल मंडल के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट को आवेदन देकर पार्षद पद की दावेदारी की है।
आशा बहुगुणा के पति मोहन बहुगुणा गुरुकुल आयुर्वेदिक फार्मेसी में कार्यरत हैं जो सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हैं, उनका कहना है कि जनता का समर्थन उनके साथ है अगर भाजपा उन्हें पार्षद पद पर लड़ने का मौका देती है तो वह निश्चित तौर पर जीत दर्ज कर बीजेपी का परचम लहराएंगे।