बीजेपी से मेयर पद के लिए अंजू पाल ने किया आवेदन…
हरिद्वार। बीजेपी से मेयर पद के लिए वार्ड क्रमांक 58 राजा गार्डन के निवर्तमान पार्षद लोकेश पाल की पत्नी अंजू पाल ने भी जिला अध्यक्ष भाजपा संदीप गोयल , त्रिवेंद्र सिंह रावत जी हरिद्वार सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, मदन कौशिक की पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा विधायक हरिद्वार, आदेश चौहान विधायक बीएचईएल रानीपुर के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।
अंजू पाल पूर्व में जब जगजीतपुर ग्राम सभा हुआ करती थी तब इन्होंने वर्ष 2010 एवम् 2015 में ग्राम प्रधान का पद ओ०बी०सी० महिला के लिए आरक्षित था, तब यह दोनों बार ग्राम प्रधान पद पर चुनाव लड़ी और वर्तमान में यह वार्ड क्रमांक 58 राजा गार्डन में महिलाओं के विकास के लिये निरन्तर प्रयासरत हैं। वर्तमान में महिलाओं को समूह के रूप में लेकर चलने के लिये महिला स्वयं सहायता समूह का संचालन भी करती हैं।
निवर्तमान पार्षद लोकेश पाल क्षेत्र में बहुत ही लोकप्रिय हैं वह राजनेता के साथ-साथ समाजसेवी हैं, क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख में खड़े रहते हैं उन्होंने अपने कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज के लिए निःशुल्क जमीन का प्रस्ताव लाए थे, उन्होंने अपने वार्ड क्रमांक 58 राजा गार्डन में निवर्तमान कांग्रेस मेयर व हारे हुये कांग्रेस पार्षद की जमानत जब्त की थी।