अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज ने उत्तराखंड राज्य में सफाई कर्मचारी की समस्याओं को लेकर देहरादून के जिलाअधिकारी को सोपा ज्ञापन,जानिए क्या है मांगे।
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
देहरादून /अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्टर्ड शाखा उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद श्री प्रदीप टम्टा जी के सांसद प्रतिनिधि विकास चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उत्तराखंड राज्य में सभी निकायों नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत एवं अस्पतालों विभिन्न विभागों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की विकट समस्या एवं जोखिम भरे काम कराए जाने की समस्या से संबंधित 8 सूत्री ज्ञापन उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री जी को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौंप कर शीघ्र समस्या का समाधान किए जाने की मांग की।
आज हमारे संगठन अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड प्रदेश के द्वारा 8 मुख्य मांगों को लेकर राज्य के माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग की गई है की यथाशीघ्र इन समस्याओं का समाधान किया जाए और सफाई कर्मचारी वर्ग को जोखिम भरे कार्य करने के लिए PP किट मुख्य रूप से उपलब्ध कराई जाए एवं अन्य सुरक्षा उपकर्म सुरक्षा सुविधाएं तुरंत दी जाए और ऐसे जो अस्थाई कर्मी है उनका तुरंत केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार अपने खर्चे पर कर्मचारियों का बीमा कराएं एवं सफाई कर्मी वर्ग को कार्य करते बीमार होने पर प्राथमिकता के आधार पर सभी अस्पतालों में तुरंत भरते का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाए के संदर्भ में सरकार शासनादेश जारी करें एवं सफाई कर्मी की कार्य के दौरान मौत हो जाए तो राज्य सरकार कर्मी के परिवारजनों को एक सरकारी नौकरी और मुआवजे के रूप में उत्तर प्रदेश की भांति 3000000 रूपए मुआवजा दिया जाए।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश कानूनी सलाहकार श्री मनोज कुमार यादव एडवोकेट एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुरेश पटेल एवं प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता मोहम्मद गुलफाम खान एवं प्रदेश सचिव श्री दया शंकर यादव जी एवं प्रदेश महामंत्री श्री विनोद कुमार एवं प्रदेश संगठन मंत्री उपमा गुप्ता एडवोकेट एवं महानगर महामंत्री कुमारी नेहा आदि अन्य मौजूद रहे ।