जीतने के बाद उत्साहित समर्थकों को देख दौड़ पड़े काजी निजामुद्दीन,देखें जीत की दौड़ का वीडियो
हरिद्वार। मंगलौर उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने 449 मतों से जीत दर्ज की है, दूसरे नंबर पर भाजपा के प्रत्याशी करतार सिंह भडाना रहे हैं जीतने के बाद जैसे ही मतगड़ना केंद्र से काजी निजामुद्दीन बाहर निकले तो उत्साहित समर्थको की भीड़ को देखकर काजी निजामुद्दीन दौड़ लगाकर समर्थकों के बीच पहुंचे ,समर्थकों ने काजी निजामुद्दीन को कंधे पर बैठा लिया और नारीबाजी करते रहे,