अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच जीतकर उत्तराखण्ड की टीम ने रचा इतिहास, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। बीसीसीआई द्वारा मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित अखिल भारतीय अंडर-19 महिला वन-डे टूर्नामेंट के फाईनल मैच में उत्तराखण्ड की टीम ने मध्य प्रदेश को आठ विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया है। अंडर-19 चैम्पियनशिप जीत कर इतिहास रचने वाली उत्तराखण्ड टीम व टीम में शामिल हरिद्वार की महिला क्रिकेट खिलाड़ी अंकिता बिष्ट व कनक पटरानिया के शानदार प्रदर्शन पर हर्ष जताते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार, सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल व कार्यकारिणी सदस्यों ने बधाई दी। सीएओएच के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि फाईनल मैच में इतिहास रचने वाली महिला अंडर-19 टीम ने एकजुटता के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखण्ड को बीसीसीआई की पहली ट्राफी दिलायी। यह प्रत्येक उत्तराखण्डवासी के लिए गौरव की बात है। इससे अन्य खिलाड़ियों खासतौर पर महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। गौरतलब है कि राज्य गठन के बाद पहली बार उत्तराखण्ड की किसी क्रिकेट टीम ने अखिल भारतीय टूर्नामेंट में विजय हासिल कर चैम्पियनशिप अपने नाम की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!