भारत और पाकिस्तान के बीच टोक्यो ऑलिपिक्स में होगी काटे की टकर, जानिए।
हरिद्वार/तुषार गुप्ता
टोक्यो ओलंपिक्स 2021 में भारत ने अब तक 5 मेडल अर्जित की है वहीं पाकिस्तान में अभी तक एक भी मेडल प्राप्त नहीं किया है। एथेलेटिक्स, जेवलिन थ्रो के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच कटे की टकर होने वाली है।भारत के नीरज चोपड़ा ग्रुप A मे प्रथम नंबर पर है जिन्होंने 86.65 मीटर का जेवलिन थ्रो मारा है ।
वही पाकिस्तान के ए. नदीम ने 85.16 मीटर का जेवलिन फेक कर अपने B ग्रुप में टॉप पर थे। यह युद्ध 7 अगस्त को 4:30 बजे होगा। दोनों खिलाड़ी अब फाइनल में है जिनके बीच की यह जंग दिलचस्प होने जा रही है।