छठे उत्तराखंड स्टेट सब जूनियर अंडर 14 आयु वर्ग बास्केटबॉल के राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का एसपी सिटी ने किया उद्घाटन…
हरिद्वार। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि छठे उत्तराखंड स्टेट सब जूनियर अंडर 14 आयु वर्ग के बास्केटबॉल के राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का उद्घाटन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला द्वारा भेल सेक्टर -01 के रामलीला ग्राउंड प्रांगण में किया गया।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य की कुल 22 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। राज्य भर से आए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला ने कहा कि आज उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ी देश स्तरीय प्रतियोगिताओं में हमारे राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं, बास्केटबॉल के खिलाड़ियों ने पिछले वर्षों में जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है वह सराहनीय है आने वाले समय में उत्तराखंड राज्य में जो राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है उनमें भी हमारे राज्य के बास्केटबॉल के खिलाड़ी जोरदार प्रदर्शन करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है।
हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ललित नैय्यर ने कहा कि प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया अवधारणा को जिस प्रकार उत्तराखंड राज्य के कोने-कोने में मूर्त रूप दिया जा रहा है वह खेल जगत के लिए अच्छा संकेत है और आने वाले दिनों में उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ी भारत के पटल पर महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे।
उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा खिलाड़ी उदयमान योजना और खेल महाकुंभ के आयोजन किए जा रहे हैं उससे प्रत्येक जनपद में खेलों को बढ़ावा मिल रहा है और हरिद्वार के खिलाड़ी भी खेलकुंभ जैसे आयोजनों में शानदार खेलों का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 06, 07, 08 तारीख तक चलेगी 08 तारीख को प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा और इस प्रतियोगिता से जो टीम जीतेगी वह हैदराबाद में होने वाले अंडर 14 आयु वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
सचिव संजय चौहान ने बताया कि बालक वर्ग का पहला मैच हरिद्वार जनपद और उधम सिंह नगर जनपद के बीच खेला गया जिसमें हरिद्वार जनपद की टीम ने 45-10 से विजय प्राप्त की, बालक वर्ग का दूसरा मैच पौड़ी और ऋषिकेश के बीच खेला गया जिस पर पौड़ी ने 45-15 से जीत दर्ज की। बालिका वर्ग का पहला मैच देहरादून और उधम सिंह नगर के बीच खेला गया जिसमें देहरादून ने 48–27 से विजय प्राप्त की बालिका वर्ग का दूसरा मैच नैनीताल और मसूरी के बीच खेला गया जिसमें नैनीताल ने 31-18 से जीत दर्ज की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि भेल प्रशासक संजय पवार, उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनदीप ग्रेवाल, जिला संगठन सह सचिव संदीप शर्मा, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक योगेश शर्मा आलोक चौधरी, प्रशांत राजपूत, शिवम आहूजा, अविनाश झा, इंद्रेश गौड़, लक्ष्य शर्मा, मनोरंम शर्मा, आकांक्षा शर्मा आदि उपस्थित रहे।