एसएमजेएन की खेलकूद प्रशिक्षका ने ओपन नेशनल बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीता रजत…
हरिद्वार। कनार्टक के बैगलुरू में 22 नवम्बर से 26 नवम्बर, 2023 तक आयोजित हुई ओपन नेशनल बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता महिला वर्ग में 57 किलोग्राम भार वर्ग में एसएमजेएन काॅलेज, हरिद्वार उत्तराखण्ड की खेलकूद प्रशिक्षिका रंजीता ने रजत व कांस्य पदक जीतकर कर महाविद्यालय, जनपद सहित प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर ने कु. रंजीता को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि रंजीता आगामी जून में अमेरिका में होने जा रही वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने कु. रंजीता के महाविद्यालय पहुंचने पर अपनी आशीर्वाद देते हुए कहा राजकीय, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय खेलों के मामले में भारत अपना लोहा मनवा रहा है, जिसका उदाहरण रंजीता का आगामी जून में अमेरिका में होने जा रही वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करना है। श्री महन्त ने कहा कि हमारे काॅलेज में प्रत्येक वर्ष छात्र-छात्रा काॅलेज व विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं, इसके दृष्टिगत काॅलेज का खेलकूद मैदान को विकसित किया जा रहा है जिससे काॅलेज की खेलकूद प्रतिभाओं जैसे महिला कबड्डी, हाॅकी एवं एथेलेक्टिस को निखरने का मौका मिलेगा।
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने समस्त रंजीता को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर, खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल व खेलकूद अधीक्षक मनोज मलिक को बधाई प्रेषित की उन्होंने बताया कि कालेज में आगामी 10 एवं 11 दिसम्बर को श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड वि वि कीअन्तरमहाविधालयी खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है इसके लिए सम्पूर्ण तैयारी कर ली गई है।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि रंजीता पर महाविद्यालय परिवार को गर्व है, रंजीता की माताजी ने मेहनत कर अपनी चारो पुत्रियों को पढ़ाया लिखाया है। इस अवसर पर डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. पल्लवी राणा, वैभव बत्रा, डाॅ. मनोज कुमार सोही, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय आदि ने कु. रंजीता को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।