एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। बुधबार को हरिद्वार के एसएमजेएन (पी.जी.) काॅलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड बाॅक्सिंग एसोसिएसन के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. विशाल गर्ग, प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा व मुख्य खेलकूद अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डॉ. संजय माहेश्वरी, डॉ. सरस्वती पाठक द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारों को उड़ा कर एवं आतिशबाजी के मध्य किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्प माला व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ. विशाल गर्ग द्वारा खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी गयी, उसके पश्चात प्रतियोगिता प्रारम्भ करने की घोषणा की गयी। पूर्व छात्र चैम्पियन मधुर अनेजा व छात्रा चैम्पियन शिवानी ने मशाल लेकर खेलकूद मैदान का चक्कर लगाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड बाॅक्सिंग एसोसिएसन के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. विशाल गर्ग ने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। खेल से ही खिलाड़ी को अनुशासन की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि पूरी एकाग्रता के साथ अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने पर ही हम अपने प्रतिद्वन्दियों से आगे निकलकर उन पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि खेलों से हमारे जीवन में अनेक प्रकार के गुणों का विकास होता है। इससे जहाँ एक ओर शरीर स्वस्थ रहता है वहीं दूसरी ओर प्रतियोगिता तथा संघर्ष की भावना, सामूहिक जिम्मेदारी सहयोग, अनुशासन की भावना का कोषागार तो खेलो के माध्यम से ही विकसित होता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हमारे खिलाड़ी छात्र-छात्राएं स्पोर्टिंग कल्चर को अपनायें जिससे वे पढ़ें भी तथा शारीरिक रूप से मजबूत भी बनें।
महाविद्यालय के मुख्य खेलकूद अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि काॅलेज की खेलकूद प्रतियोगिता 10 मई, 2022 तक चलेंगी जिसमें काॅलेज के छात्र चैम्पियन व छात्रा चैम्पियन का चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष छात्र-छात्राओं में खेलकूद प्रतियोगिता हेतु काफी उत्साह है प्रत्येक प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्रा बड़े ही जोश के साथ प्रतिभाग लेने के इच्छुक हैं। उन्होंने खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल व खेलकूद प्रशिक्षक योगेश कुमार “रवि”, आफिशियल राजेश मिश्रा, अंकुर चौहान, उत्सव आनन्द के सक्रिय सहयोग की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। सह खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल ने बताया कि आज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के उद्घाटन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर फर्राटा दौड़ (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में बी.ए. षष्टम सेम की कु. शिवानी ने प्रथम स्थान, बी.काॅम. प्रथम सेम की प्रिया ने द्वितीय तथा बी.ए. प्रथम सेम की प्रियंका सेमवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर फर्राटा दौड़ (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में बी.काॅम. प्रथम सेम के वंश ने प्रथम स्थान, बी.ए. द्वितीय सेम के मनीष कुमार ने द्वितीय तथा बी.एससी. तृतीय सेम के राहुल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में बी.काॅम. प्रथम सेम के सार्थक नेगी ने प्रथम स्थान, बी.ए. चतुर्थ सेम के अभिषेक ने द्वितीय तथा बी.काॅम. षष्टम् सेम के सुदामा पोखरियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में बी.ए. चतुर्थ सेम की कु. मनीषा ने प्रथम स्थान, बी.ए. षष्टम् सेम की शिवानी ने द्वितीय तथा बी.ए. प्रथम सेम की उर्मिला बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सह खेलकूद अधीक्षक डाॅ. सुषमा नयाल ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि हमारे काॅलेज की छात्रा भावना कोरंगा तथा विमलेश कोरंगा का उत्तराखण्ड महिला हाॅकी टीम में चयन हुआ है तथा उनका कैम्प 06 मई से 17 मई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि दीपांशु बालियान तथा सावन कुमार ने स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर काॅलेज को गौरवान्वित किया। वहीं काॅलेज के छात्र मधुर अनेजा ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित हाई जम्प में तृतीय स्थान तथा ट्रिपल जम्प में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, डाॅ. नयाल ने समस्त खिलाड़ियों को काॅलेज परिवार की ओर से अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।
प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने मुख्य रूप से में डाॅ. मनमोहन गुप्ता, डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. जे.सी. आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, श्रीमती रीचा मिनोचा, डॉ. विजय शर्मा, विवेक मित्तल, श्रीमती रिंकल गोयल, वैभव बत्रा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. पुनीता शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. शिव कुमार चौहान, डाॅ. मनेाज सोही, डाॅ. लता शर्मा, अंकित अग्रवाल, मोहन चन्द पाण्डेय आदि का सहयोग रहा।