सांसद खेल महोत्सव 2025 : रानीपुर विधानसभा स्थित पब्लिक स्कूल में विविध खेलों का भव्य आयोजन…

हरिद्वार। सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत मंगलवार को रानीपुर विधानसभा स्थित पब्लिक स्कूल में वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, पिट्ठू व चम्मच दौड़ सहित विभिन्न खेलों का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में 250 से अधिक बालक-बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री विमल कुमार, प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास में सहायक हैं। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि निर्णय क्षमता, आत्मविश्वास, एकाग्रता तथा तनाव प्रबंधन जैसे गुणों को भी बढ़ाते हैं। टीम वर्क, अनुशासन और हार-जीत को सहजता से स्वीकार करना खेलों से प्राप्त महत्वपूर्ण जीवन कौशल हैं।

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि चयनित टीमें 22 से 24 दिसंबर तक रोशनाबाद स्टेडियम में आयोजित होने वाली फाइनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी।
इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल परमिंदर सिंह, हीरा सिंह बिष्ट, संजीव चौधरी, लव शर्मा, रितु ठाकुर, पंकज कुमार, मनोज सिंह, विक्रम भुल्लर, कैलाश भंडारी, बिंदर पाल, लज्जाराम, अंशुल शर्मा, धर्मवीर सिंह, सूबे सिंह, मनोज कुमार, अरविन्द कुशवाह, पंकज बागड़ी, सुनील कुमार सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!