उत्तराखंड राज्य एथलेटिक्स मीट में रिया का जलवा
रानीखेत (सतीश जोशी)
उत्तराखंड एथेलेटिक्स एसोशियेसन के तत्वावधान में 23- 24 सितंबर को देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर में आयोजित आयोजित उत्तराखंड स्टेट एथलेटिक्स मीट- 2023 में आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत की होनहार खिलाडी रिया बिष्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर अल्मोड़ा जिले का नाम रोशन किया। रिया बिष्ट ने 24 सितंबर को आयोजित 800 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है। रिया इस उपलब्धि का श्रेय अथक मेहनत, गुरुजनों एवं माता पिता के आशीर्वाद को देती हैं। वह भविष्य में एथलेटिक्स में देश के लिए खेलकर उत्तराखंड का नाम रोशन करना चाहती है।
रिया की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर उत्तराखंड एथलेटिक्स एशोसिएशन की चयन समिति के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी, आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी सहित समस्त विद्यालय प्रबंधन ने रिया एवं उसके परिवारजनों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।