शंकराचार्य चौक स्पोर्ट्स जोन में खिलाड़ी बहा रहे हैं जमकर पसीना, बच्चे बोले थैंक्यू अंशुल अंकल, देखें वीडियो
हरिद्वार।
हरिद्वार के शंकराचार्य चौक पर बनकर तैयार हुए स्पोर्ट्स जोन में बच्चे ना सिर्फ खेलों का लुत्फ उठा रहे हैं। बल्कि यहां अच्छे खिलाड़ी भी तैयार हो रहे हैं। यहां बच्चे क्रिकेट, टेनिस फुटबॉल और टेबल टेनिस जैसे स्पोर्ट्स खेलते हुए हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को धन्यवाद दे रहे हैं।
पहले खेलने को नहीं मिलती थी जगह
स्पोर्ट्स जोन में फुटबॉल खेल रहे बच्चों से बात करने पर उन्होंने बताया कि यहां आस-पास कोई खेल का मैदान नहीं है। इसलिए बच्चों को गली में खेलना पड़ता था। जिससे खेल में मजा भी नहीं आता था और सुरक्षा का खतरा भी बना रहता था। लेकिन फ्लाई ओवर के नीचे स्पोर्ट्स जोन बन जाने से उन्हें सुरक्षित खेलने का स्थान मिल गया है। अब उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती। बच्चों के माता-पिता आसानी से उन्हें खेलने के लिए भेज देते हैं। यहां खेलने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
सीएम ने की थी पहल की सराहना
अमूमन देखने में आता है कि नेशनल हाईवे के फ्लाई ओवर के नीचे अतिक्रमण जमा रहता है। लेकिन हरिद्वार में एचआरडीए की ओर से खास पहल करते हुए शंकराचार्य चौक पर फ्लाई ओवर के नीचे करीब सवा दो करोड़ की लागत से एक शानदार स्पोर्ट्स जोन बनाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस स्पोर्ट्स जोन का उद्घाटन किया था साथ ही अंशुल सिंह और उनकी टीम की सराहना भी की थी।
बनेगा एक और स्पोर्ट्स जोन
एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि स्पोर्ट्स जोन में बच्चों और खिलाड़ियों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार निगरानी की जाती है। जल्द ही इसके लिए एक कोच की नियुक्ति भी की जाएगी ताकि यहां अच्छे खिलाड़ी भी तैयार हो सकें। अंशुल सिंह ने जानकारी दी कि उत्तरी हरिद्वार में भी फ्लाईओवर के नीचे इसी तरह का एक बड़ा स्पोर्ट्स जोन विकसित करने की योजना पर प्राधिकरण काम कर रहा है।