यमुना स्वच्छ अभियान के लिए गृहणियों ने बेलन छोड़ क्रिकेट का बल्ला पकड़ा

दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली। यमुना की स्वच्छता व पर्यावरण की रक्षा को समर्पित “यमुना ट्रॉफी” का आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी कॉमनवेल्थ गेम्स विलेजअक्षरधम के क्रिकेट मैदान में हो रहा है । छठी यमुना ट्राफी प्रतियोगिता के बीच आयोजक राजीव निशाना व अरुण निशाना की पहल पर यमुना स्वच्छता अभियान के संकल्प के साथ आज सीडब्ल्यूजी ग्राउंड अक्षरधाम दिल्ली में 15-15 ओवर के क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।माडल्स, पत्रकार, एनजीओ संचालिकाओं के साथ साथ गृहणियों ने भी क्रिकेट के मैदान में अपने जमकर हाथ दिखाए।गंगा वूमेंस एकादश की कप्तान ममता चौधरी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।गंगा एकादश की दीपाली सक्सेना ने 70 रनो व राखी ने 36 रनो की बेहतरीन पारी खेलते हुए 3 विकेट पर 194 रन बनाए। जवाब में यमुना वूमेन्स एकादश की कप्तान सुषमा राजीव ने शुरुआती बल्लेबाजों स्वाति तिवारी 52व तरसेम 33 व अन्यो खिलाड़ियों की मदद से 15 ओवर मे कुल दो विकेट पर 140 रन ही बना पाए। वूमेंस आफ दा मैच गंगा एकादश की ओर से दीपाली और यमुना एकादश की ओर से स्वाति तिवारी को घोषित किया गया।मैच उपरांत दोनों टीमों की वूमेंस खिलाड़ियों ने आयोजकों के साथ संकल्प लिया,कि पर्यावरण की दृष्टि से जैसे हम सभी अपने घरो को, संस्थानों को साफ और स्वच्छ रखते हैं, ठीक उसी प्रकार यमुना नदी को भी साफ और स्वच्छ रखने में पूर्ण योगदान देंगे।

इस अवसर पर इंटरनैशनल फैशन डिजाइनर सुश्री संजना जॉन ने भी मैच का लुत्फ उठाया। गंगा वूमेंस एकादश की उपकप्तान शैफाली, यमुना एकादश की उपकप्तान श्वेता अरोडा रही, टीम युमना एकादश की तरफ से खेलने वाले खिलाडियों में सविता सिंह सैवी ,कशिश दवे ,तरसेम कौर ,सुमन ,स्वाति ,नीलू, रेशमा, अर्शी परवीन, पूनम वीरेन ,अंजलि थी, जबकि टीम गंगा एकादश की ओर से दीपाली ,सुमिष्ठा, उर्मी, मिक्की, सीमा, हेमा रावत ,शीलू त्यागी ,पूनम ,इंदु शर्मा, राखी, संतोष खेली |डीडीसीए पैनल अंपायर बीएस मदन राघवन, मोहित हंस के अतिरिक्त स्कोरर प्रकाश चन्द्रा का योगदान रहा। मैच का आयोजन आईडीएचसी सोसायटी तथा इम्वा द्वारा डीएसएसजी एवं दा हंस फाउंडेशन के सहयोग से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
adaxbetgiris.comantalya escortlarantalya travestileridoandırıcı daname bonuzuu zteamdoandırıcı daname bonuzuu zteatem am sikik sokuk sikiş videoФакты об интернет-знакомствах, которых вы не зналиDenamabonzzzi zteam dolandırıcı got heriflergaziantep escortSahabet girişGüvenilir Slot Siteleri ilbet girişgaziantep escortdeneme bonusu veren bahis siteleribahis sitelerideneme bonusubahis siteleribahis siteleribetturkeybetmatikbetgit girişpashacasino girişcasino sitelerikıbrıs escortSahabet güncel giriş adresibetgit