“देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन” द्वारा हरिद्वार में आयोजित होगी चतुर्थ उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। आगामी 26 और 27 मार्च को हरिद्वार के भल्ला कॉलेज मैदान में “देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एण्ड स्पोर्ट्स डेवलेपमेंट एसोसिएशन” द्वारा उत्तराखण्ड मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण सूद एवव महा सचिव सतीश चंद चौहान ने संयुक्त रूप से हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य जीवन की कुंजी है और खेल इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेलों के विकास और जन मानस में इसकी रुचि बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं जारी की गई हैं जिनमें “खेलो इंडिया”, “फ़ीट इंडिया” आदि हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए और सभी को स्वस्थ जीवन की परिकल्पना स्वच्छ 2018 में उत्तराखंड के कुछ अनुभवी और जागरूक खिलाडियों द्वारा द्वारा “देवभूमि मास्टर्स एण्ड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन (रजि.)” का गठन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड में मास्टर्स यानि 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए विभिन्न राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित करना और प्रतिभावान खिलाडियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के अवसर प्रदान कराना है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में भी तीन राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं देहरादून में आयोजित की जा चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड के अन्य क्षेत्रों में भी मास्टर्स एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एसोसिएशन द्वारा चतुर्थ मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 26 व 27 मार्च को हरिद्वार के भल्ला कॉलेज मैदान में आयोजित की जा रही हैं। जिसमें राज्य के विभिन्न जनपदों से लगभग 250 खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की संभावना है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है तथा रजिस्ट्रेशन फ़ीस के रूप में 500 रुपये की धनराशि रखी गई है।
प्रतियोगिता में सभी एथलेटिक्स खेलों जैसे सभी दौड़ने, कूदने और फैंकने आदि खेल आयोजित होंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान “देवभूमि मास्टर्स एण्ड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन” के अध्यक्ष अरुण सूद, महासचिव सतीश चंद चौहान, कोषाध्यक्ष गम्भीर सिंह पंवार, भारत भूषण सैनी, भरत सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।