अंडर 18 जिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप के बालक वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल और बालिका वर्ग में आचार्यकुलम बना चैंपियन…
हरिद्वार। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि अंडर 18 जिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बालक वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल बना चैंपियन और बालिका वर्ग में आचार्यकुलम बना चैंपियन। बालक वर्ग में अंडर 18 जिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप में फाइनल मुकाबला आचार्यकुलम और डीएवी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें काफी रोचक मुकाबले में डीएवी पब्लिक स्कूल ने 42/30 से जीत दर्ज की और ट्रॉफी पर कब्जा किया, बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला डीपीएस रानीपुर और आचार्यकुलम के बीच खेला गया जिसमें कड़े मुकाबले में आचार्य कुलम ने 50/40 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। अंडर 18 जिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप 12 से 14 अप्रैल तक नेहरू युवा केंद्र में खेली गई, जिसमें जिले के सभी स्कूलों के 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया। इसमें चयनित टीम प्रदेश प्रदेश स्तरीय बास्केटबाल चैंपियनशिप में भाग लेगी। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में कई रोचक मुकाबले खेले गए और खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी पदम प्रकाश जी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया, उन्होंने कहा कि खेलने से शारीरिक एक वह मानसिक विकास होता है और खिलाड़ी स्वस्थ रहता है इसीलिए सभी को कुछ ना कुछ खेल खेलना चाहिए, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन वास करता है। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा, बृजेश शर्मा, कुलदीप, नेहरू युवा केंद्र के सचिव सुखबीर, आलोक चौधरी, शिवम आहूजा, इंद्रेश गॉड, मयंक शर्मा, लक्ष्य शर्मा आदि उपस्थित रहे।