हरिद्वार में आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन, बालक और बालिका दोनों वर्ग में देहरादून टीम बनी चैंपियन

सुमित यशकल्याण


हरिद्वार। डिस्टिक बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा आज तीसरे दिन कई कई रोचक मुकाबले खेले गए, बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल देहरादून वर्सिस हरिद्वार के बीच खेला गया । जिसमें देहरादून से हरिद्वार को 45 ,43 मात देकर देहरादून में जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बनाई ,दूसरा सेमी फाइनल मैच रुड़की और नैनीताल के बीच खेला गया, जिसमें 53, 42 से जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह बनाई। बालिका वर्ग में हरिद्वार और देहरादून के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया जिसमें 22, 18 जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई बालिका वर्ग में दूसरा सेमीफाइनल मैच नैनीताल और पौड़ी के बीच खेला गया 28 ,22 जिसमें नैनीताल की टीम ने जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह बनाई ।फाइनल में अपनी जगह बनाई

बालक वर्ग में फाइनल मैच देहरादून रुड़की के बीच खेला गया, जिसमें 59,33 से देहरादून ने जीत दर्ज की ।बालिका वर्ग में फाइनल मैच देहरादून ऑन नैनीताल के बीच खेला गया ,इसमें देहरादून ने कड़े मुकाबले के साथ रुड़की को 32 ,26 से हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया बालक एवं बालिका वर्ग में दोनों ग्रुपों में ऑल ओवर चैंपियन देहरादून रहा ।

बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि चयनित टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नगर पालिका शिवालिक नगर के चेयरमैन राजीव शर्मा ने ने कहा कि जो टीम विजय हुई है उसको भी बधाई देते हैं और जो टीम रनर अप रही है उसके वे अगली बार जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देते हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों में बहुत प्रतिभा है यह इन 3 दिनों के आयोजन में देखने में आया है उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपनी ओर से सकारात्मक मदद का आश्वासन दिया और अपनी शिवालिक नगर पालिका में जल्द ही एक बॉस्केटबॉल कोर्ट बनाने की भी घोषणा की।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से बास्केटबॉल स्टेशन के अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी ,उपाध्यक्ष विकास तिवारी , दीपक जोशी , ललित नैयर, शैलेश मोदी, सुखबीर , मनदीप , दिनेश कुमार , डीपीएस के उप प्रधानाचार्य परविंदर , शिवम अहूजा कार्तिकेय जी लक्ष्य टूटेगा प्रशांत आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!