उत्तराखंड बास्केटबॉल सिविल सर्विसेज के लिए आलोक सिंह का चयन…
हरिद्वार। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन, जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन सचिव संजय चौहान ने बताया कि सिविल सर्विसेज के लिए आलोक सिंह का चयन देहरादून में किया गया। 06 जनवरी से 08 जनवरी तक छत्रसाल स्टेडियम नई दिल्ली में राष्ट्रीय बास्केटबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। आलोक सिंह सरकारी शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनको उत्तराखंड बास्केटबॉल टीम सर्विसेज खेल का कप्तान भी बनाया गया है। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैयर उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन सह सचिव योगेश शर्मा, अविनाश झा गॉड, अविरल राठी, अंकुर रावत और खिलाड़ी उपस्थित रहे।