करोना से बचाव के लिए करे भगवती की आराधना : प्रेमपुरी महाराज
हरिद्वार/ विकास झा
हरिद्वार । राजा दक्ष की नगरी कनखल स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर, शिव शक्ति पीठ में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के श्री महंत प्रेम पुरी महाराज के सानिध्य में शारदीय नवरात्र के अवसर पर देवी पूजन के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर श्री महंत प्रेम पुरी। महाराज ने कहा कि मां भगवती की आराधना से भक्तों के सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं। वर्तमान समय में करोना नामक महामारी से पूरा विश्व में पीड़ित है। इस महामारी से बचाव का एकमात्र रास्ता मां भगवती की आराधना ही है। जो भक्त सच्चे मन से मां भगवती के शरणागत होते हैं उन पर कोई संकट नहीं आ सकता। दुर्गा सप्तशती के ग्यारहवें अध्याय में वर्णित रोगानशेषान् पहंसी तुष्टा मंत्र से आहुति डालने पर भयंकर व्याधियों से छुटकारा मिलता है। ऐसे में शारदीय नवरात्र में मां भगवती को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र का जाप और हवन करने से करोना जैसी भयानक बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा जन समुदाय को इस महामारी से बचाने के लिए वह मां भगवती की आराधना करनी चाहिए । पंडित भोगेन्द्र झा द्वारा पूर्ण विधि-विधान से पूजन कार्य संपन्न कराया जा रहा है। प्रेमपुरी महाराज ने कहा भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाकर ही भक्तजन मंदिरों में दर्शन करने के लिए आये।