मां वैष्णो देवी की यात्रा शुरू होने से करोड़ों भारतीयों के साथ प्रवासी भारतीयों में भी खुशी की लहर,
हरिद्वार/ हरीश कुमार
हरिद्वार। 5 महीने बाद माता वैष्णो देवी की पवित्र यात्रा शुरू हो चुकी है , जिसको लेकर देश के करोड़ों भारतीयों में खुशी की लहर है वही मां वैष्णो देवी की यात्रा शुरू होने से प्रवासी भारतीयों में भी खुशी की लहर है। अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीय धर्मेंद्र प्रधान ने मां वैष्णो देवी की यात्रा शुरू किए जाने पर खुशी जाहिर की है, धर्मेंद्र प्रधान हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र के रहने वाले हैं और कोरोना के वजह से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लग जाने के कारण यहीं पर फॅस गए थे, उनकी फैमिली अमेरिका में थी, धर्मेंद्र प्रधान अमेरिका में कारोबार करते हैं लॉकडाउन के दौरान उन्होंने खड़खड़ी क्षेत्र में पुलिस और बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ के साथ मिलकर जनता में सैनिटाइजर, मास्क और राशन भी वितरण किया था, इस समय वह अमेरिका में है ।
5 महीने बाद वैष्णो देवी की यात्रा पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया है कि प्रदेश में गंगा स्नान, चार धाम यात्रा और पर्यटन को भी अब खोल दे, जिस तरह से जम्मू कश्मीर में नियमों का ध्यान रखते हुए मां वैष्णो देवी की यात्रा शुरू की गई है उन्हीं नियमों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सरकार से मांग की है, उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के चलते हरिद्वार के व्यापारी और प्रदेश के व्यापारी बहुत ज्यादा प्रभावित है, उन्हें बहुत नुकसान हुआ है ऐसे में सरकार गंगा स्नान और पर्यटन को आम श्रद्धालुओं के लिए खुलती है तो व्यापारियों और ट्रेवल्स व्यवसायियों को को अपने नुकसान की भरपाई करने का मौका मिलेंगा।