बड़ा अखाड़ा उदासीन की पेशवाई आज, घर से निकलने से पहले रूट को जानकर निकले, ये रहेगा रूट
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की पेशवाई में होंगे लघु भारत के दर्शन, आज अखाड़े की निकलेगी पेशवाई, सुबह 9 बजे भूपतवाला से शुरू होगी और दूधाधारी चौक, भीमगोड़ा, हर की पैड़ी, अपर रोड, रेलवे रोड, शिव मूर्ति, तुलसी चौक, शंकराचार्य चौक, महात्मा गांधी मार्ग, बंगाली मोड़, पहाड़ी बाजार, महानंद मिशन, कनखल चौक, दक्षेश्वर महादेव मंदिर रोड होली मोहल्ला चौक होते हुए दक्षेश्वर महादेव मंदिर के समीप अखाड़े की छावनी में समाप्त होगी। पेशवाई जिन जिन रास्तों से गुजरेगी उन रास्तों पर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा